भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 23,931

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण शासन, प्रशासन व भिवंडी पुलिस ने नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.वही पर कोव्हिड नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करना शुरू किया है इसके साथ ही मनपा प्रशासन भी कठोर नियम लागू किये है.मास्क नहीं लगाने पर दंड का प्रावधान किया गया है।

◾भिवंडी शहर 
07 जून 2021
नयें संक्रमित  ---  006
कुल मरीज़ ---10,510
ठीक हुए  -       9,983
आज डिस्चार्ज --- 010
आज मृत्यु --          00
कुल मृत्यु  ----       451
उपचार.   -----        076
**********************
◾भिवंडी ग्रामीण
07 जून 2021
नये संक्रमित मरीज़ --- 20
कुल मरीज़ -- 13,421
ठीक हुए   --- 12,623
आज डिस्चार्ज --- 058
आज मृत्यु  --- 00
कुल मृत्यु  ---- 373
उपचार.    ----- 0425
**********************
भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 025 नये मामले सामने आऐ.00 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही आज 068 मरीज़ रिकवर हुए.कोरोना के कुल मामले 23,931 है.वही पर कुल 22,606 मरीज़ रिकवर हुए.सक्रिय मामले 501 है.कोरोना वायरस से अब तक 824 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट