आपदा राहत सहायता के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र

भदोही ।। जनपद में सहायक श्रमायुक्त कमलेश कुमार ने बताया की उ0 प्र0 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत हित लाभ वितरण एवं उ0 प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का उदघाटन मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जनपद भदोही के एन0 आई0 सी0 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन लाइव प्रसारण किया गया। जिलाधिकारी महोदया की उपस्थिति में आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत प्रतिक के रूप मे पांच निर्माण श्रमिक (1)-सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार बनकट सुरियावा भदोही। (2)-सुरेश कुमार पुत्र इंद्रबली बनकट सुरियावां ।(3)-राम सागर पुत्र श्याम लाल बनकट सुरियावां भदोही। (4)-सुमिता देवी पत्नी प्रदीप कुमार सुभाष नगर सुरियावां भदोही। (5)-पूनम देवी पत्नी राजकुमार नेता नगर सुरियावां भदोही मे वितरण सम्बंधित प्रणाम पत्र जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिया गया। जनपद में कुल 14031श्रमिकों को एक -एक हजार रु0 की धनराशि आर0टी0 जी0 एस0 के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा आंतरित कि गयी इस अवसर पर श्री कमलेश कुमार सहायक श्रमायुक्त भदोही एवं प्रतिमा मौर्या श्रम प्रवतन अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट