खाड़ी के किनारे बसे झोपड़ा धारकों को नोटिस

भिवंडी।। मौसम विभाग ने 09 जून से 12 जून दरमियान भारी बरसात होने की पूर्वानुमान लगाया है.जिसके कारण जिला अधिकारी ठाणे ने संबंधित अधिकारियों सहित आपदा विभाग को दिशानिर्देश जारी किया है.जिसे देखते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने आपातकालीन विभाग को सतर्क करते हुए सभी प्रभाग समितियों में आपातकालीन विभाग की स्थापना किया है.इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक 05 अंर्तगत नालो व खाड़ी के किनारे बसे झोपड़ा धारकों को बरसात में झोपड़ा खाली करने के लिए सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर ने नोटिस जारी किया है। 

बतादें कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 05 अंर्तगत ईदगाह रोड, अंबिका नगर, कोमलपाड़ा, संगमपाड़ा, म्हाडा कॉलोनी में खाड़ी के किनारे भारी संख्या में बस्तियाँ बनी हुई है.बरसात के समय खाड़ी में बाढ़ आती है.जिसके कारण खड़ी का गंदा पानी इन बस्तियों में भर जाता है जिसमें बस्ती धारकों को भारी मात्रा में नुकसान होता है.जिसके कारण खाड़ी के किनारे बरसात के समय  झोपड़ा धारकों को नहीं रहना चाहिए.यदि कोई झोपड़ा धारक रहता है और बरसात में किसी प्रकार की अनहोनी होती है उसकी जवाबदेही झोपड़ा धारक ही होगा.आगामी आपदा को देखते हुए प्रभाग समिति क्रमांक 05 के सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर ने सभी झोपड़ा धारकों को नोटिस जारी कर अन्य जगहों पर जाने के लिए आदेश दिया है.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट