जमीनी विवाद के चलते मारपीट एक की मौत दो घायल

छापीहेड़ा ।। जमीन में खाई खोदने के चलते आपसी रंजिश ने इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में बात हाथापाई से लेकर गंभीर मारपीट तक पहुंच गई वही मौके पर घटित इस घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी कुछ समय उपरांत मृत्यु हो गई। 

दिनांक 10.06.2021 को थाना छापीहेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कडलावत के पास झगडे की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही निरीक्षक आर एस सक्तावत, थाना प्रभारी छापीहेड़ा मौके पर मय फोर्स व 100 डायल के पहुचे जिन्होंने घायलों को अस्पताल छापीहेड़ा में भर्ती कराया, घायलों में से एक व्यक्ति लालसिंह सोंधिया की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। थाना छापीहेड़ा में फरियादी की रिपोर्ट पर 13 लोगो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 142/21 धारा 302, 307,147, 148,149 भादवि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए   विशेष निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित कर टीम को पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया। 

आरोपियों ने डंडा, फरसे , तलवार से मारपीट की थी जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे थाना प्रभारी छापीहेड़ा व टीम के लगातार प्रयास से 09 आरोपियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संडावता,कालापीपल सहित अन्य संभावित स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। कुल 13 आरोपियों में से 09 आरोपी -01.रघुनाथ सिंह सोंधिया ,02. ईश्वर सिंह सोंधिया ,03.भगवान सिंह सोंधिया ,04.शिव सिंह सोंधिया ,05.गोविंद सोंधिया  ,06.तूफान सिंह सोंधिया ,07.लखन सोंधिया ,08.सुजान सिंह सोंधिया एवं 09.राजू पिता सोंधिया निवासीगण ग्राम बुढ़नपुर थानां छापीहेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । 04 फरार आरोपियों शीघ्र गिरफ्तार कर नयायालय पेश किया जावेगा । 

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरी आर एस सक्तावत, उपनिरीक्षक गुड्डू कुशवाह , प्रआर बनेसिंह ,प्रआर मांगीलाल, प्रआर फतेहसिंह, प्रआर भेरुलाल, प्रआर गिरिराज, आरक्षक पप्पू , आरक्षक पंकज, आरक्षक कमल, आरक्षक सतेंद्र, आरक्षक श्याम, आरक्षक चंद्रमोहन, आरक्षक सुदामा, आरक्षक देवेंद्र एवं आरक्षक भारत का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट