सभी प्रधानों और कोटेदारो के परिवार वालो को लगाया जाय वैक्सीन

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड सिकरारा के कंपोजिट विद्यालय सिकन्दरा में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाई जाए, लोगों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधान एवं कोटेदार के परिवार के लोगो को वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया, जिससे उनके गाँव के लोग प्रेरित हो और ज्यादा से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। ग्राम पंचायत सिकन्दरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से पूछा कि कोटेदार के द्वारा समय से राशन का वितरण किया जा रहा है कि नहीं जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि समय से राशन का वितरण किया जाता है। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी नहीं खत्म नही हुआ है, सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करें। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सचिव सुरेंद्र यादव, कोटेदार राज बहादुर यादव, वंश बहादुर यादव, दीपांशु, हिमांशु, वासुदेव शास्त्री यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट