विजली के करेन्ट से एक व्यक्ति की मौके पर मौत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 16, 2021
- 724 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। कैमूर के मझुई गांव में एक व्यक्ति का विजली के करेन्ट लगने से मौके पर ही मौत हो गया जहा मौत की सुचना को मिलते ही लोगो की भीड़ लग गया लेकिन जब तक लोग पूछते तब तक दम तोड़ चुके थे। परिवार में सुचना को पाते ही कोहराम मच परिवार में पत्नी और बेटो का रो रो कर बुरा हाल था सूत्रों से जाकारी मिला की धान की भूसी ढोने वाली गाड़ी से विजली की टार टूट गया था और राजिंद्र यादव पिता मिठाई यादव उम्र 55 वर्ष ने अपने घर जा ने के क्रम में पैर में तार फस गया जहा उनका दर्दनाक मौत हो गया और गांव में सनाटा पसर गया मौत की खबर को थांना प्रभारी सह DSP अजय कुमार चौधरी को मिला तो मौके पर पहुच दुख व्यक्त करते हुए लाश को कब्जे में लेकर साथ घर के लोगो के साथ ही लाश को पोस्मार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिए
रिपोर्टर