एसटीएफ एवं कोखराज पुलिस ने 6 कुंतल गांजा के साथ 3 तस्कर किया गिरफ्तार, एक करोड़ रुपए आंकी जा रही कीमत

कौशाम्बी में एसटीएफ एवं कोखराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिहोरी टोल प्लाजा के पास से एक ट्रक में लदा लगभग 6 कुंतल गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे को तस्कर बाजरे की बोरियों के बीच छुपा कर ले जा रहे थे। गांजा को उड़ीसा से लादकर राजस्थान ले जाया जा रहा था। लंबे अरसे से गांजे की तस्करी का कारोबार किया जा रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजे की एक खेप राजस्थान के लिए 3 दिन पहले रवाना हुई है। तस्कर गांजे को बाजरे की बोरियों के बीच ट्रक में लादकर ले जा रहे थे। एसटीएफ ने लोकेशन पता किया तो वह कौशांबी के कोखराज थाना होते हुए गुजरने वाली थी। एसटीएफ टीम के साथ कोखराज थाना पहुंची। यहां से एसटीएफ कोखराज पुलिस को लेकर सिहोरी टोल प्लाजा पहुंच गई। गांजे से लदी ट्रक टोल प्लाजा के पास पहुंची तो एसटीएफ एवं कोखराज पुलिस ने ट्रक को घेर लिया। ट्रक के भीतर मौजूद तीनों लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा दिखाई दिया। पुलिस गांजा लदी ट्रक को लेकर थाना आ गई। ट्रक से लगभग 20 बोरी गांजा उतारा गया। तस्करों ने बताया कि लगभग 6 कुंतल गांजा है। एसपी राधेश्याम ने बताया कि यूपी एसटीएफ एवं कोखराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई कर लगभग 6 कुंतल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गांजा उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट