सी0 महालोनोबिस की स्मृति में 15वां साख्यिकीय दिवस मनाया गया

भदोही ।। जनपद में देश के महान सांख्यिकीयविद् व सांख्यिकीय के जनक प्रो0 पी0सी0 महालोनोबिस की स्मृति में 15वां साख्यिकीय दिवस जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय भदोही में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री सन्तोष कुमार द्वारा प्रो0 पी0सी0 महालोनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात कार्यालय के समस्त कार्मिकों द्वारा भी चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रो0 पी0सी0 महालोनोबिस के जन्म दिवस पर सांख्यिकीय में उनके कार्यो एवं योगदान के बारे में कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री पंकज शर्मा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा प्रकाश डाला गया तथा राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस की थीम एस0डी0जी0-2 (भूख की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा) पर श्रीमती निभा श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि यू0एन0डी0पी0 द्वारा एस0डी0जी0 की परिकल्पना मंे 17 गोल्स एवं 169 लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। प्रत्येक गोल के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिसकों वर्ष 2030 तक प्राप्त किया जाना है। एस0डी0जी0 के मुख्य सिद्धान्त 5 पी (पीपल, प्रास्पैरिटी,पीस,पार्टनरशिप एवं प्लैनेट) के बारे में बताया गया। श्री योगेश कुमार सिंह एवं श्री संजय कुमार गौड़, अ0सां0अ0 द्वारा भी उपरोक्त विषय पर विचार व्यक्त किया गया। अन्त में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी महोदय ने प्रो0 पी0सी0 महालोनोबिस व राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस की थीम पर विचार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो से प्रेरणा लेते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्री सुधीर कुमार सिंह, श्रीमती अनीता कौशल, श्री जगदीश दूबे, श्री अशोक पाण्डेय, श्री कैलाश यादव व श्रीमती सविता एवं श्री विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट