सचिन वाझे की काली करतूतों का हुआ गहरा असर

इंस्पेक्टर,सहायक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर जल्द ही भेजे जायेंगे मुंबई से बाहर



ठाणे(रविशंकर मिश्रा) ।। आठ साल से ज़्यादा मुंबई में गुजार चुके इंस्पेक्टर, असिस्टेंट  इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का मुंबई से बाहर तबादला किया जा रहा है। इनमें नवी मुंबई, ठाणे और पुणे भी शामिल है। 

पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय ने पुलिस आयुक्तालय को आदेश दिया है कि 8 साल से ज़्यादा एक ही शहर में गुजार चुके इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की सूची बनाकर उनके पास भेजा जाए। इस बाबत एक प्रोफार्मा भी तैयार किया गया है।सूची में दर्ज इन अधिकारियों को एक सहूलियत भी दी गई है। वे अपनी पसंद के तीन ज़िले चुन सकते हैं। जिसमें वे अपना तबादला करवाना चाहते हैं। उसमें उनका गृह जिला भी हो सकता है। लेकिन जाना जरूर है। 

727 अधिकारियों पर ये वाझे नाम का काला साया मंडरा रहा है जिनका नाम तबादला सूची में लिखा गया है। कल तक इनका तबादला हो जायेगा। 

ठाणे के कार व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या में गिरफ्तार किये गए एपीआई सचिन वाझे की करतूतों की वजह से सरकार को ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट