
पंचायत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में किया जायेगा।
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 29, 2021
- 335 views
चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद ( कैमूर )।।लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दिव्यांग अभ्यर्थि के द्वारा पंचायत में एक भी आवेदन नहीं जमा किये जाने से पंचायत शिक्षक नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। बीडीओ ने पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए समय एवं तिथि को निर्धारित कर दी है। काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित होते ही पंचायत शिक्षक नियोजन में हलचल तेज हो गई है।पंचायत सचिव को लिखे पत्र में बीडीओ रवि रंजन ने विभागीय पत्र का हवाला देते हुए शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग की तिथि 12 जुलाई 2021 निर्धारित की है। प्रखण्ड के सभी पंचायत शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत छठवें शिक्षक नियोजन के लिये काउंसलिंग स्थान गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद रखा गया है। सभी अभ्यर्थी सायंकाल 5 बजे तक काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। शिक्षक नियोजन परामर्शी समिति के द्वारा किया जायेगा। काउंसिलिंग के बाद रिक्ति के आधार पर मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद ही नियोजन पत्र दिया जायेगा। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने कहा की पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए पंचायत सचिव एवं परामर्शी समिति को निर्देश दे दिया गया है। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए एक स्थान सुनिश्चित किया गया है।
रिपोर्टर