जी एस टी को बनाया जाए सरल ÷सन्तोष

कौशाम्बी ।। व्यापार सभा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष केशरवानी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि 30 जून को जी.एस.टी लागू हुए चार वर्ष पूर्ण हो गये जिसके विरोध में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष केशरवानी के नेतृत्व में इस विसंगती पूर्ण जी0.एस0.टी0 की वजह से व्यापार बर्बाद होने पर विरोध प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। सपा नेता ने मांग किया कि पेट्रोल डीजल को जी0.एस0.टी0 मे लाया जाय जी0.एस0.टी को स्कैब बनाया जाए, व्यपारी को हो रही जी0.एस0.टी की असुविधा को सरकार द्वारा ध्यान में रखते हुए जी0.एस0.टी0 को सरल बनाया जा सके। जिससे व्यापारी आसानी से अपना व्यापार कर सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नाम पर व्यपारी का उत्पीडन बंद हो इस मौके पर मो0 नसीम, जगदीश गुप्ता, विजय पटेल, राजू वर्मा, सत्यप्रकार केशरवानी लवकुश मौर्य विपिन मौर्य मो० रिजवान  कमलेश साहू दीपक वर्मा राहुल केशरवानी, विक्की केशरवानी, अंशुमान वर्मा, तुसार केशरवानी दीपक वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट