सास और ननद के ऊपर विवाहिता ने लगाया उत्पीडन का आरोप दिया शिकायती पत्र

कौशाम्बी ।। करारी थाना क्षेत्र के तैयबपुर मंगौरा निवासिनी सेहर बानो पत्नी यूनुस अली ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि छह वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी।और दो बच्चे भी है।शादी के बाद से ही सास फातिमा बीबी पत्नी उल्फत अली उर्फ पप्पू और ननद तस्कीन बानो आएदिन छोटी छोटी बातों को लेकर विवाहिता को परेशान करते रहते है और गाली गलौज तथा मारपीट करते रहते है।दिनांक 10 जुलाई 2021 को उपरोक्त आरोपी ने अपने रिश्तेदार को बुलवाकर विवाहिता को मारने की और पीठ मजबूत रखने की धमकी दिया इन्ही परेशानियों से परेशान होकर विवाहिता ने करारी थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट