पद संभालते ही थाना प्रभारी को बदमाशो ने ठोकी सलामी

इलाके में लूट हत्या दर्जनों चोरी की घटनाओं का खुलासा करना होगी बड़ी चुनौती

भरवारी कौशाम्बी ।। कोखराज थाना के नये थाना प्रभारी के लिए इलाके की तमाम हत्या लूट चोरी बलात्कार जैसी दर्जनों घटना का खुलासा करना नए थाना प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी कोखराज थाने की कमान संभालते ही जहां भरवारी कस्बे में दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग ने लूट की घटना को अंजाम दिया है वहीं इसी थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा गांव के एक युवक की हत्या कर बालक मऊ गांव में लाश फेंक दी गई है इलाके में पहले भी कई बड़ी घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका मंगलवार को जैसे ही थाना प्रभारी कोखराज ने पदभार ग्रहण किया कि कुछ समय पश्चात ही बाइक सवार बदमाशों ने बी यस मेहता अस्पताल में वितरित की जा रही गैस कर्मचारी से एक लाख अड़सठ हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइक सवार भाग गये दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद कस्बा के ब्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है इससे पहले कस्बा भरवारी में राकेश अरोडा के बन्द घर को निशाना बनाते हुए लगभग दस लाख के जेवर नगद पर बदमाशो ने हाथ साफ कर दिया था सिंघिया में एक मौर्या परिवार का सब कुछ चोर उठा ले गये उसके बाद डॉ धर्मेन्द्र कुमार मौर्य की घर के सामने से बाइक चुरा ली गयी वही पुरानी गैस एजेंसी के यहा से गुड्डन की स्कूटी चोरी करना बरम देव बाबा के मंदिर से टी वी सहित कैश बॉक्स उठा ले जाना वहीं डाक घर जो कि घनी बस्ती में स्थापित है का ताला तोड़कर उसमें रखा लगभग दो लाख नगद पर हाथ साफ कर दिया गया इतना ही नही नया बाजार स्थित बैंक से एक ग्राहक से पचास हज़ार लूट कर बदमाश भाग गये इसके बाद मंगलवार को नए थानेदार के चार्ज संभालते ही डेढ़ लाख रुपये से अधिक की दिनदहाड़े लूट की घटना को लुटेरों ने अंजाम देकर कर नए कोतवाल को सलामी ठोक दी है तमाम घटनाएं किसी चुनौती से कम नही है। इसके बाबजूद जब भी घटना घटती है अधिकारी द्वारा पूरा समय सीसीटीवी कैमरा देखने मे ब्यतीत कर दिया जाता है जिसका नतीजा यह रहा कि आज तक तमाम घटना का खुलासा करने में पुलिस को सफलता नही हासिल हो सकी मंगलवार को लूट की घटना से कस्बा के ब्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है वही ब्यापारियों ने घटना का खुलासा यथा शीघ्र करने की मांग की है अब देखना यह है कि नए थाना प्रभारी किसी भी घटना का खुलासा करने में कामयाब होते है या फिर आगे बढ़ो पीछे मुड़कर मत देखो की तर्ज पर वह काम करेगेl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट