नंदलाल गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही व सीएमओ लक्ष्मी सिंह का जौनपुर तबादला

ज्ञानपुर,भदोही ।। प्रदेश शासन से जारी सूची के अनुसार भदोही के जिला विद्यालय निरीक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है, उनके स्थान पर पर नंदलाल गुप्ता को भदोही के नवागत डीआईओएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने  छह जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) सहित कुल 11 चिकित्सा अफसरों केतबादले कर दिए हैं।

तबादला सूची के अनुसार डॉ. जीएसबी लक्ष्मी सिंह को सीएमओ भदोही से मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय जौनपुर बनाया गया है। वहीं लखीमपुर-खीरी में तैनात रहे डॉ. संतोष सिंह को सीएमओ भदोही बनाया गया है। 

डॉ. अजय सिंह गौतम सीएमओ गोंडा से वरिष्ठ परामर्शदाता संयुक्त चिकित्सालय चकिया चंदौली बनाया गया है। डॉ. राधे श्याम केसरी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही से सीएमओ गोंडा, डॉ. इन्द्रविजय विश्वकर्मा को सीएमओ सिद्धार्थनगर से सीएमओ संतकबीर नगर बनाया गया है।

डॉ. संदीप चौधरी जो अभी तक स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध थे उन्हें सीएमओ सिद्धार्थनगर बनाया गया है। डॉ. हरगोविन्द सिंह को सीएमओ संतकबीरनगर से अयोध्या के जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। डॉ. एनएस तोमर को सीएमओ इटावा से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम बनाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट