भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पेट्रोल ,डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

भिवंडी।  भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक कोकण विभाग के चेयरमैन अनीस कुरैशी की प्रमुख उपस्थिति रही, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जम कर नारे बाज़ी करते हुए कहा कि मोदी सरकार होश में आओ ,पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस का भाव कम करो , मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी । उक्त अवसर पर अनीस कुरैशी ने कहा कि केंद्रीय भाजपा सरकार आम आदमी के जेब पर  डाका डाल रही है, पेट्रोल, डीजल के मूल भाव  से भी अधिक टैक्स वसूल रही है , कोरोना काल में आर्थिक संकट और बेरोज़गारी से जूझ रही जनता को आर्थिक मदद करने की बजाए मोदी सरकार अन्याय कर रही है उक्त कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ज़ुबैर अंसारी ने किया साथ में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी, ठाणे जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नूर खतीब , महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती  रेहाना अंसारी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अरफ़ात खान, उपाध्यक्ष सोहेल खान, ज़की अंसारी और कांग्रेस अल्पसंख्यक  के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट