भिवंडी में त्रयोदश व्यास पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

भिवंडी।। भिवंडी के ताड़ाली ठाकरापाड़ा रोड स्थित स्वामी श्री गंभीरानंद आश्रम के भगवान श्री वेदव्यास सिद्धपीठ में पांच दिवसीय त्रयोदश व्यासपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है।जो आज  से 23 जुलाई तक चलने वाले इस व्यासपूर्णिमा एवं गगुरुपूर्णिमा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।जिसमें भक्तों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का सही तरीके से उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।आश्रम के ब्रह्मचारी प्रेमस्वरूप चैतन्यजी महाराज ने बताया कि प्रातः स्मरणीय प.पू. सदगुरुदेव स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज की असीम कृपा तथा प्रेरणा से भगवान श्री वेदव्यास सिध्दपीठ में पूर्ण विधि-विधान तथा हर्षोल्लास से 18 जुलाई से 23 जुलाई तक पांच दिवसीय त्रयोदश व्यास पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें व्यास पूर्णिमा महोत्सव के प्रथम दिन 18 जुलाई की सुबह 7 बजे छात्रों को सरस्वती विद्या संस्कार किया गया, उसके बाद 19 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक जीवन का रहस्य विषय पर प.पू. स्वामीजी महाराज द्वारा प्रवचन किया जाएगा ।इसी प्रकार 20 जुलाई को जीने का प्रयोजन,21 जुलाई को मनुष्य की विशेषता एवं 22 जुलाई को गुरु में श्रद्धा एवं विश्वास पर प्रवचन दिया जाएगा ।23 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के विशेष कार्यक्रम में प्रातः 5 बजे गुरु मंत्र दीक्षा संस्कार,8 बजे सद्गुरु पाद्पूजा,सायं 6 बजे श्री व्यास भगवान का सामूहिक पूजन,7 बजे मंगलमय गुरुभक्ति भजन,8 बजे गुरु शिष्य परम्परा के लिए संत प्रवचन एवं 9 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम के आश्रम व्यवस्था कमेटी ने समस्त श्रद्धालुओं तथा गुरु भक्तों से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए श्री गुरु चरणों में भक्ति समर्पित करके अपना जीवन धन्य करने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट