बॉम्बे मर्कंटाइल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भिवंडी शाखा के वरिष्ठ अधिकारी अंसार हैदर रिजवी का सेवानिवृत्त समारोह

भिवंडी।। बॉम्बे मर्कंटाइल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भिवंडी शाखा के वरिष्ठ अधिकारी अंसार हैदर रिजवी 38 वर्ष की सफलतापूर्वक सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्ति हुए हैं.इसी के उपलक्ष्य में भिवंडी स्थित बॉम्बे मर्कंटाइल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया था.जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक रफत शेख ,शाखा प्रबंधक तस्नीम रिजवी तथा नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार वी के सिंह ,मुंबई उर्दू न्यूज के पत्रकार व पत्रकार एकता फाउंडेशन के भिवंडी जिलाध्यक्ष फहीम अंसारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे.वही पर बैंक के अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही बैंक खाताधारक सहित बैंक के पूर्व अधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे.उपस्थित मान्यवरों ने अंसार हैदर रिजवी को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी तथा वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि अंसार हैदर रिजवी पूरी निष्ठा के साथ बैंक की सेवा में अपनी 38 वर्षीय सेवा प्रदान करते हुए बैंक व खाताधारक सभी के हित के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और सभी से बडी विनम्रतापूर्वक पेश आना ही इनका स्वभाव था और इनकी कार्य क्षमता व योग्यता की सभी ने प्रशंसा की.इसी विशेषता के अनुसार पूर्व से आज तक सदैव सभी के लिए आदर्श बने रहे.अंत में वरिष्ठ अधिकारी अंसार हैदर रिजवी ने उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आज सेवा से सेवानिवृत्त हुआ हूं परंतु आजीवन मैं बैंक के लिए समर्पित हूं ,इसलिए बैंक को जब भी मेरी कोई आवश्यक्ता होगी.मैं उपस्थित  होकर अपनी सेवा प्रदान करने के लिए तैयार रहूंगा.उक्त अवसर पर जालिब खान , शारिफ खान ,साजिद वसईकर,अबु सालिम शेख ,सुमन पांडेय ,मंसूर शेख ,अब्दुर्रहमान आदि मान्यवर लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन खुस्तर हल्लौरी व अनवर हल्लौरी ने किया । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट