विद्यालय से हुई आठवीं बार चोरी अध्यापक हैरान परेशान

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज भदोही ।। कंपोजिट विद्यालय तिलंगा गोपीगंज भदोही विकाश खण्ड डीघ मे पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी कर रहे हैजिसको लेकर अध्यापक परेशान हो गए है की आखिर वो कौन सा चोर है कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थान को भी नहीं छोड़ रहा है हैरानी की बात ये है कि पिछले कुछ महीनों के अन्दर विद्यालय में  आठवीं बार चोरी हुई है जिसको लेकर अध्यापक बेहद परेशान है विद्यालय में आखिरी बार चोरी इक्कीस जुलाई अर्थात बीते हुए कल की रात में हुई है वहीं अध्यापकों ने इससे पूर्व चोरी की सूचना गोपीगंज थाने में दिया था लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा है अध्यापकों ने यह भी कहा कि उस इलाके के दरोगा जी हम अध्यापकों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया यहां तक विद्यालय के ओर से अध्यापक जब एफ आई आर दर्ज करवाने गए तो उनकी एक भी बात नहीं सुनी गई इस संदर्भ में हमने गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक से बात किया तो वो इस बात को यह कहकर ताल दिया कि ऐसा कुछ भी मेरे संज्ञान में नहीं है ऐसे में चोरों का मनोबल इतना  बढ़ गया है कि वह जब  चाहे विद्यालय में चोरी को अंजाम दे रहे हैं अध्यापकों की माने तो प्रशाशन यदि रात को गस्त पर निकलती तो आज ये दिन न मिलते इसी संदर्भ में मैंने उसी गांव के सरपंच से भी बात करने की कोशिश किया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया विडम्बना का विषय यह है कि आखिर एक ही विद्यालय में इतनी बार चोरी क्यों और कैसे हो रही है इसके पीछे का क्या कारण है इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है चोर कौन है कहा का है आखिर एक ही विद्यालय को निशाना वो क्यों बना रखे है क्या पुलिस प्रशासन का डर भय समाप्त

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट