पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम चायल को दिया ज्ञापन

चायल कौशाम्बी ।। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला यानी सच सरकार नही सुनना चाहती यह आपातकाल की ओर बढ़ता हुआ सरकार का कदम है। आजाद भारत देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में दिखाई दे रहा है, क्योंकि आजाद भारत में यह पहली बार हो रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार कायरतापूर्ण हमला कर विरोध की हर आवाज़ को दबाना चाहती है। इससे ज्यादा शर्म की और क्या बात हो सकती है कि सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। जिस तरह से भास्कर और भारत समाचार पर IT के छापे से मीडिया को दबाने की क्रूर कोशिश की जा रही रही है, वो कभी भी अपने नापाक मंसूबो में कामयाब नही होंगे। 

कौशाम्बी पिपरी थाना के चायल तहसील में आज तहसील के पत्रकारों ने चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर रहमान की अगुवाई में एसडीएम ज्योती मौर्या को महामहिम राष्ट्रपति को  संबोधित ज्ञापन दिया है 22 जुलाई को भारत समाचार के दफ्तर व एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा के घर पर आईटी की रेड के विरोध में शनिवार को तहसील चायल के पत्रकारों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और चायल तहसील एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि भारत समाचार के दफ्तर में सरकार के द्वारा जबरन छापा मारकर डरवाया जा रहा है। 40 घण्टे आईटी की रेड चली किन्तु कुछ हांसिल नही हुआ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट