विद्युत समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

करारी कौशाम्बी ।। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पावर हाउस अर्का के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान है किस विद्युत पावर हाउस से 10 ग्राम सभाओं में विद्युत सप्लाई दी जाती है और लगातार विद्युत कटौती से हजारों ग्रामीण परेशान है विद्युत सप्लाई न होने से नलकूप ठप है जिससे किसान भी त्रस्त है ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की पूरी रात विद्युत कटौती विभाग ने कर दी थी बुधवार को फिर दोपहर बाद विद्युत कटौती विभाग ने कर दी है जो गुरुवार को शाम तक विद्युत सप्लाई नहीं शुरू हो सकी है ग्रामीणों का कहना है कि अवर अभियंता से लेकर प्राइवेट लाइनमैन तक उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नहीं करते हैं जिससे विद्युत कटौती और सप्लाई की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती है बताया जाता है कि विद्युत पावर हाउस में तैनात एक कर्मी हमेशा शराब के नशे में रहता है और वह उपभोक्ताओं से अभद्रता करता है ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत तार टूट जाने के बाद उसे ठीक करने के नाम पर अवर अभियंता के निर्देश पर लाइनमैन खुले आम उपभोक्ताओं से अवैध धना दोहन कर रहे हैं कई बार ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया और आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की लेकिन विद्युत पावर हाउस अर्का के कर्मचारी और अब अवर अभियंता के कारनामे में सुधार नहीं हो सका है ग्रामीणों का आरोप है कि अवर अभियंता ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते हैं और वह तैनाती स्थल को छोड़कर फरार हो जाते हैं जिससे विद्युत की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है अर्का पावर हाउस में व्याप्त अव्यवस्था के चलते इलाके के 10 गांव की हजारों जनता परेशान है लेकिन योगी सरकार में विद्युत अधिकारियों की तानाशाही पर सांसद विधायक ने भी चुप्पी साध रखी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट