जौनपुर । थाना चन्दवक पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Aug 05, 2021
- 485 views
जौनपुर ।। अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक केराकत श्री शुभम तोदी के दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04.08.2021 को थाना चन्दवक क्षेत्र में रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान बलरामपुर ग्राम के समीप ट्यूबवेल के पास मुखबिर ने सूचना दिया की एक अपराधी नरकटा फोक की तरफ से बलरामपुर की तरफ आ रहा है तथा उसके दो अन्य साथी भी चोरी की मोटरसाइकिल से बलरामपुर आने वाले हैं। इस सूचना पर नरकटा फोक की तरफ से आने वाले एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश राज बहादुर भारती उर्फ सनी पुत्र पारसनाथ भारती निवासी आदमपुरा अकबर थाना लाइन बाजार घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा उसके दो अन्य साथी भी एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर वाहन चोर हैं जो चन्दवक व आस-पास के थाना क्षेत्र में अक्सर दो पहिया वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। मौके पर एक तमंचा 315 बोर व तीन खोखा कारतूस फायर सुदा तथा दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को वास्ते इलाज अस्पताल रवाना किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रैफर किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
1. राज बहादुर भारती उर्फ सनी पुत्र पारसनाथ भारती निवासी आदमपुरा अकबर थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2. साहिल गौतम पुत्र लालजी गौतम निवासी समाधीपुर नयनसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
3. आशीष कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी रसड़ा थाना चन्दवक जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 130/21 धारा 379 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 118/21 धारा 379 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 122/21 धारा 379 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 132/21 धारा 379 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 157/21 धारा 307/411 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 158/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. तीन अदद खोखा कारतूस फायर सुदा 315 बोर
3. चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर – 02
4. चोरी के वाहन विक्रय से प्राप्त धन कुल 10750
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री शिवप्रसाद पाण्डेय थाना प्रभारी थाना चन्दवक जौनपुर।
2. श्री त्रिवेणी सिंह चौकी इन्चार्ज पतरही थाना चन्दवक जौनपुर।
3. हे0का0 खुर्शीद आलम, हे0का0 सरोज कुमार, हे0का0 संजीव सिंह, हे0का0 संजय सिंह, हे0का0 सुद्दिष्ठ नरायण सिंह थाना चन्दवक जौनपुर।
4. का0 मनीन्द्र कुमार, का0 राजकुमार मौर्य, का0 जयप्रकाश यादव, का0 राहुल यादव, का0 नीरज थाना चन्दवक जौनपुर।
रिपोर्टर