बारिश में ताल तलैया बनी नगर की सड़कें

जल निकासी के नाम पर नगर पालिका ने किया करोड़ों खर्च फिर भी नगरवासी जलभराव से हो रहे है परेशान


कौशाम्बी ।। जल निकासी की योजना बनाने के नाम पर पूरे वर्ष में नगरपालिका मंझनपुर के जिम्मेदार करोड़ो के सरकारी बजट को खर्च कर वाहवाही लूटते हैं बारिश शुरू होते ही मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र पूरी तरह से जलाशय में तब्दील हो गया है नगर की सभी गलियों सड़कों में 1 फुट से 2 फुट तक पानी भर गया है कई घंटों तक सड़क और गलियों में जलभराव रहता है जिससे नगर के लोगों को घर से बाहर निकलने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है 4 महीने पूर्व नगर पालिका ने जल निकासी व सड़क मरम्मत के कार्यों में 5 करोड़ की रकम खर्च कर दी है लेकिन फिर भी नगरपालिका मंझनपुर क्षेत्र ताल तलैया बन गया है मंझनपुर कस्बे के तहसील से लेकर कस्बे के बीच 300 मीटर तक 2 फिट गहरा पानी भरा था जिससे लोगों का आवागमन बाधित रहा सड़क और नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है लेकिन फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कर सके हैं इसके पहले की बारिश में भी मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में सड़क और गलियों में जलभराव हो चुका है लेकिन उस बार भी जलभराव की समस्या को समाधान करने का प्रयास नगर पालिका ने नहीं किया है जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है पसियाना मोहल्ले में जाने वाली दोनो सड़क पर पानी बह रहा है इस मोहल्ले में आने जाने में लोगों का संपर्क टूट गया है यदि यही स्थिति मंझनपुर की रही तो कुछ दिनों में मंझनपुर नगर पालिका में भी नाव चलानी पड़ेगी नेहरू नगर मोहल्ले में भी कई जगह सड़कों में पानी बह रहा था रामलाल लोहा वाले की दुकान से बड़ा शिवाला जाने वाली गली में 400 मीटर दूरी तक डेढ़ फिट गहरा पानी भरा हुआ था जो तालाब का शक्ल ले चुका है यह तो मंझनपुर नगर पालिका में जलभराव के कुछ उदाहरण है खंड विकास अधिकारी कार्यालय डायट मैदान सहकारी समिति कोतवाली मंझनपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है जल निकासी की योजना बनाकर करोड़ों खर्च करने वाले अधिकारियों के कारनामों पर जलभराव ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं नगर की गलियों सड़कों में जलभराव के चलते गरीबों के कच्चे घर भी गिरने के कगार पर हैं कुछ लोगों की दीवारें गिर चुकी हैं इतना ही नहीं नगर के कई दर्जन लोगों के घरों के भीतर पानी घुस चुका है जिससे लोगों के घरों में रखे सामान खराब हो गए हैं लेकिन जल भराव की विकराल समस्या के बाद भी नगर पालिका के जिम्मेदार चैन की बंसी बजा रहे हैं मंझनपुर नगर क्षेत्र की जनता की समस्या की सुध लेने का प्रयास नगरपालिका के जिम्मेदारों ने नहीं किया है नगर वासियों की समस्या पर अभी तक सांसद विधायक और जिलाधिकारी ने भी संज्ञान नहीं लिया है आखिर जल निकासी की व्यवस्था बनाने में फेल हो चुके नगरपालिका के जिम्मेदारों पर जिला अधिकारी कब कठोर कार्रवाई करेंगे इस बात का उत्तर नगर की जनता योगी सरकार और जिलाधिकारी से चाहती है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट