महंगांव चौकी के निकट मिली अज्ञात युवक की लाश

कौशाम्बी ।। जनपद में अज्ञात लाशों का मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 अगस्त को चरवा थाना क्षेत्र के महंगांव चौकी से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर हाइवे से कुछ कदम की दूरी पर खेत में एक अज्ञात युवक की ताजी लाश पड़ी हुई मिली है। कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और इसकी चर्चा चाहूं ओर होने लगी। अज्ञात युवक की लाश मिलने पर कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चायल को सूचना देने के बाद घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी चायल शयामकांत सहित स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लिखा - पढ़ी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात हत्यारों की खोज में स्थानीय पुलिस लग गई है। अब देखना यह है कि चरवा पुलिस कितने दिनों के बाद अज्ञात हत्यारों का खुलासा कर पाती है। युवक के दोनों हांथ पीछे की ओर घूमाकर एक कपड़े से बांधा हुआ था और गले में एक सफेद रुमाल कसा हुआ था जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने कहीं और युवक का कपड़े से गला घोट कर हत्या की और मौका मिलते ही महंगांव चौकी के निकट लाश फेककर फरार हो गए। महंगांव चौकी क्षेत्र में लाश मिलने पर एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस पर लोगों ने सवालिया निशान लगाना शुरू कर दिया आखिर पांच सौ मीटर की दूरी पर तैनात चौकी का औचित्य ही क्या रह गया जब घटना की जानकारी होने के घंटों बाद पहुंचे पुलिस।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट