
राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ओबिसी मोर्चाने सौंपा छः सूत्री मांग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 17, 2021
- 604 views
रिपोर्टर विनय कुमार
देवघर ।। राष्ट्रीय मूल निवासी ,संघ देवघर की और से राष्ट्रपति के नाम ओबीसी मोर्चा के छः सूत्री मांग उपायुक्त को सौंपा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ बी पी यादव ने की देवघर के वीआईपी चौक पर घंटो लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही एक छः सूत्री मांग का ज्ञापण उपयुक्त को सौंप जिसमें पहली मांग ओबिसी जाती आधारित जनगणना ,दूसरी राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन कर हाईकोर्ट ओर सुप्रीमकोर्ट में प्रतिनिधित्व तीसरी विधानसभा में बावन प्रतिशत आरक्षण चौथी मांग आसंवैधानिक क्रीमीलेयर को समाप्त कर निजी औऱ सरकारी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व पांचवी मांग लेटरल एंट्री से बनाये जा रहे आईएस पर रोक छठी एससी एस्टी की तरह ओबीसी और माइनॉरिटी को भी आरक्षण मौके पर महेश प्रसाद लंकेश,त्रिवेणी वर्मा,कृष्णा कुमार केशरी,मनोज कुमार चौधरी मौजूद रहे।
रिपोर्टर