उत्तर भारतीयो संगठित करने के लिए अपना पूर्वांचल महासंघ के साथ शिव संग्राम राज्य भर चलाएगी मोहिम -- विधायक विनायक मेटे

‘पूर्वांचल के विकास पर भी देंगे जोर


मुंबई। मुंबई सहित आस पास के शहरों में रहने वाले उत्तर भारतीयों को संगठित करने के लिए अपना पूर्वांचल महासंघ के साथ शिव संग्राम मिलकर काम करेगी ।इसके लिए राज्य भर में विशेष रूप से मोहिम चलाकर जोड़ने का काम किया जाएगा ।उन्हें हर तरह से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करने की जानकारी शिव संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक विनायक राव मेटे ने आकाशवाणी विधायक निवास में दी ।इस दौरान अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड अशोक दुबे ,महासचिव फूलचंद दीक्षित, पत्रकार रमाकांत पांडेय,खबरे पूर्वांचल के संपादक रविन्द्र दुबे, एड रत्नेश कुमार मिश्रा,अंजली शुक्ला,पत्रकार नागमणी पांडेय,मनोज राय,शुभम पांडेय आदि उपस्थित थे ।



       उत्तर भारतीयों को जोड़ने के लिए होगा बैठकों का आयोजन 


मुंबई की संस्था अपना पूर्वांचल महासंघ पूर्वांचल के विकास को लेकर एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत, पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल के विकास को लेकर श्रृंखलाबद्ध तरीके से वेबिनार के माध्यम से लोगो को जोड़ने के बाद अब मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई ,पालघर सहित आस पास के शहरों में बैठक का आयोजन पूर्वांचल के लोगों का विकास किस तरह से किया जाए इसको लेकर की तैयारी शुरू की है । इस अभियान में शिवसंग्राम संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक विनायक मेटे भी शामिल होने की तैयारी दिखाई हैं। इसके साथ राज्य भर में उत्तर भारतीयों को न्याय दिलाने के लिए शिव संग्राम संघटन अब अपना पूर्वांचल महासंघ के साथ मिलकर जोड़ने का कार्य करने की जनकारी विधायक विनायक मेटे ने आकाशवाणी निवास स्थान पर हुये बैठक के दौरान दी ।


           उद्योग लगाने पर करेंगे प्रोत्साहित

 अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक दुबे ने बताया कि मुम्बई ,ठाणे, नवी मुंबई,पालघर, नाशिक ,पुणे सहित महाराष्ट्र के किसी भी कोने के रहने वाले उत्तर भारतीयों विशेष कर पूर्वांचल के प्रवासियों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य शिव संग्राम और अपना पूर्वांचल महासंघ द्वारा किया जाएगा ।इसके साथ ही पूर्वांचल के विकास के लिए  पूर्वांचल के हर जिले के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके प्रवासी उद्योगपतियों और सक्षम लोगों से उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


             पूर्वांचल में उद्योग की संभावना अधिक 


शिव संग्राम  के  राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक विनायक मेटे ने कहा कि उत्तर भारत के साथ ही पूर्वांचल में उद्योग की बहुत संभावनाएं हैं। अगर प्रवासी पूर्वांचलवासी अपने-अपने गृह जिले में विकास का बीड़ा उठा लें, तो इससे पूर्वांचल का समग्र विकास होगा।  उन्होंने कहा कि अगर पूर्वांचल के प्रवासी उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए आगे आते हैं, तो वे उन्हें पूरा सहयोग दिलाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से बात करेंगे। मुंबई और अन्य महानगरों में बसे पूर्वांचल के उद्योगपतियों को अपने गृह जनपद में लघु उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इससे प्रवासी मजदूरों को अपने जिले में रोजी-रोटी मिल सकेगी। इसके लिए पूर्वांचल के विकास के लिए प्रवासियों को आगे आना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट