भादवड टेमघर गांव में नागरिकों के लिए नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2021
- 500 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के स्वास्थ्य विभाग एवं महेंद्र समाज कल्याणकारी संस्था भड़वाड़ टेमघर पाड़ा के संयुक्त रूप से मुफ्त कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन मनपा स्कूल क्रमांक 51 में किया गया है। जिसका उदघाटन शिवसेना पार्टी के पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे के शुभ हस्ते संपन्न हुआ।
बातदें कि पूर्व विधायक रुपेश ( दादा) म्हात्रे व स्थायी समिति सभापति एवं नगर सेवक संजय भाई म्हात्रे द्वारा आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों ,गर्भवती माताओं एवं 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। विधायक रूपेश दादा म्हात्रे ने नागरिकों से आह्वान किया है कि शिविर में भीड़भाड़ ना लगाते हुए, कोरोना नियमों का पालन करते हुए शिविर का लाभ उठाने की अपील किया है.संस्था के सचिव नरेश म्हात्रे ने बताया कि कोरोना महामारी संबंधी जनजागृति कर नागरिकों को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह कि प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण किया जा सकें। जब तक सभी नागरिकों को टीकाकरण नहीं होता तब तक यह शिविर शुरू रहेगा।
रिपोर्टर