चार दिन से शहर में भटक रहा गोह को अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पकड़ा।

भिवंडी। भिवंडी में लगातार हो रही बरसात के कारण जंगलों से जंगली जानवर निकल पर शहर की बस्तियों के तरफ पलायन कर रहे है.भटक रहे इन जानवरों के कारण नागरिकों में दहशत व्याप्त है.भिवंडी मनपा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने संत नामदेव मंदिर के पास स्थित दर्पण बुक डिपो की गल्ली के एक छोटे नाले में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार फुट की गोह (घोरपड) पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बतादें कि यह गोह पिछले चार दिनों से इसी परिसर के विभिन्न छोटे नालों में घूम रही थी.जिसे पकड़ने के लिए चार दिन पूर्व भी कोशिश की गयी थी.किन्तु जंगली गोह चकमा देकर फरार हो गयी थी। जिसे शुक्रवार को अग्निशमन दल के जवान राजू कासारे, बापू गुरव, आसाराम आघाव, देविदास वाघ, हरिश्चंद्र साबरे की सयुंक्त टीम ने पकड़ कर वडपा के जंगलों में छोड़ दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट