लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूताओं से वीडियो कालिंग के माध्यम से की बात

राजगढ़ ।। प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने राजगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूताओं से वीडियो कालिंग के माध्यम से बात की। उन्होंने प्रसूति वार्ड में आपरेषन द्वारा प्रसव हुए प्रसूता श्रीमति रूद्र श्रोता सोनी पति सुनील सोनी निवासी ब्यावरा से मंत्री द्वारा पूछा कि बिस्तर पर रोज चादर बदले जाते है या नही ? प्रसूताओं द्वारा बताया गया कि दिन में तीन बार सफाई कि जाती है और रोज चादर भी बदली जाती है। उन्होंने भोजन, लड्डू नास्ता एवं अस्पताल व्यवस्था प्रदत्त सुविधाओं के बारे में भी प्रसूताओं से जानकारी ली। साथ उन्होंने प्रसूता से जननी सुरक्षा संबल कार्ड आदि योजनओं की जानकारी भी ली।

इसी प्रकार उन्होंने सलमाबेगम पति फरहान अली निवासी ब्यावरा, जया पति श्री शिवम निवासी राजगढ़ से भी अस्पताल व्यवस्था, भोजन-पानी, ड्यूटी स्टॉफ का व्यवहार समय-समय पर डॉ. द्वारा देखना, जननी सुरक्षा, संबल कार्ड आदि के बारे में जानकारी ली। सभी प्रसूता को शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परिहार , डी.पी.एम. श्री शैलेन्द्र सौलंकी, महिला चिकित्सक डॉ. कर्मण्डता, श्री फिरोज खॉन आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट