
बाइक सवार ने छीना महिला का मंगलसूत्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 19, 2021
- 536 views
भिवंडी ।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत मुंबई नासिक हायवे स्थित अरूण कुमार काॅरी के सामने मोटरसाइकिल पर बैठ कर जा रही महिला के गले में पहना हुआ तीन तोले का मंगलसूत्र को बाइक सवार बदमाशों ने जबरन छीन कर भाग जाने की घटना घटित हुई है। दंपती ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बाइक सवार आंखों से ओझल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर लगभग साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान सरवली पाडा निवासी दिपाली जितेन्द्र पाटिल (22) अपने पति के मोटरसाइकिल पर बैंठ कर मुंबई नासिक महामार्ग से जा रही थी.इस दरमियान अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके गले में पहना तीन तोले का हार व मंगलसूत्र जबरन छीन कर फरार हो गयें। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया। पुलिस ने एक लाख रुपये कीमत के मंगलसूत्र व हार चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शेलार कर रहे है।
रिपोर्टर