
भिवंडी के खाड़ीपार क्षेत्र से गोमांस बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2021
- 543 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के सटे क्षेत्र खाड़ीपार रसूलाबाद से एक सैंटरो कार से भारी मात्रा में गोमांस को निजामपुरा पुलिस ने बरामद किया है। वही पर कार मालिक के खिलाफ महाराष्ट्र प्राणी रक्षक सुधारणा अधिनियम 1995 के कलम 5(अ),5(ब),5(क) और 9 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर को खाड़ीपार निवासी अन्नुभाई उर्फ अनिस हारून अंसारी ने बशीर बिल्डिंग रसूलाबाद स्थित दुकान के गाले व सैंटरो कार क्रमांक एम एच 02- एन ए- 7328 के डिक्की में 5 गौवंश की हत्या कर उनके टुकड़े कर दूसरे जगह पर बिक्री करने के फिराक में था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय निजामपुरा पुलिस दुकान व कार पर छापामार 45 हजार रुपये के गोमांस बरामद किया है। पुलिस नाइक निलकंड सुभाष राव खडके के शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जमीर अमीर शेख कर रहे है।
रिपोर्टर