विंध्यपण्डा समाज का चुनाव संम्पन्न

विन्ध्याचल (मीरजापुर) । माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर की व्यवस्थापिक समिति श्री विंध्यपण्डा समाज का चुनाव सम्पन्न हुआ । इस चुनाव में पचास प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाईश की । 1054 मतदाताओं में से 675 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया । वोट की प्राथमिकता के आधार पर 19 लोग निर्वाचित हुए । जिसमे मतदाताओं के पहली पसंद से रूप में भानु पाठक दिखे उनको कुल 374 मत प्राप्त हुए । उनके अलावा अन्य निर्वाचित 18 प्रत्याशी पंकज द्विवेदी 317 , अवनीश मिश्र 304 , शानिदत्त पाठक 265 , संगम लाल त्रिपाठी 264 , तेजन गिरी 261 , रघुबर दयाल उपाध्याय 252 , लालबहादुर गिरी 236 , प्रभंजन द्विवेदी 231 ,  केदारनाथ भंडारी 222 , शनि पाण्डेय 211 , गौतम द्विवेदी 205 , प्रहलाद मिश्र 205 , अश्विनी उपाध्याय 201 , रतनमोहन मिश्र 198 , नवनीत पाण्डेय 198 , गुन्जन मिश्र 196 , हरि नारायण पाण्डेय 195 , प्रशान्त द्विवेदी 195 लोग वोटिंग वरीयता के आधार पर निर्वाचित हुए । आगामी कुछ दिनों इन्ही सदस्यों में पुनः वोटिंग के आधार पर अध्यक्ष , मंत्री , उपाध्यक्ष , सहमंत्री , कोषाध्यक्ष , मन्दिर व्यवस्था प्रमुख इत्यादि पदों की जिम्मेदारी सम्भालेंगे ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट