
शांतिनगर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, 2 लाख 19 हजार रुपये के जाली नोट जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 24, 2021
- 702 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में दररोज अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। वही पर शांतिनगर पुलिस ने नकली नोट बनाने और उन्हें प्रचलन में लाने के इरादे से शहर में काम कर रहे एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही इनके पास से 500 और 100 रुपयें के कुल 2 लाख 19 हजार 500 रुपये के नकली नोट सहित नोट छापने वाला कागज़ व प्रिंटर आदि सामग्री भी जब्त किया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाटिल को सूचना मिली थी कि कल्याण रोड़ पर स्थित साईंबाबा मंदिर इलाके में एक व्यक्ति नकली नोट देने आने वाला है। जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में नाकाबंदी कर अहमद नाजम नासिक वाला (32) को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके पास से एक लाख रुपए कीमत के 500 का नोट बरामद किया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसके साथीदार मोहम्मद शफीक अश्फाक अहमद अंसारी (35) व चेतन एकनाथ मिस्त्री (41) को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा इनके पास से एक लाख 19 हजार 500 रुपये किमत के 500 रुपये का नकली नोट बरामद किया गया। इसके साथ ही नकली नोट बनाने वाले लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेटर, सॉफ्टवेअर प्रिंटिंग के कागद, आधी छपी 500 व 100 रुपए के नकली नोट कुल 02 लाख 70 हजार 680 का मुद्देमाल जब्त किया गया है। गिरफ्तार तीनों को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया गया। जिन्हें 28 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि इस गुनाह में शामिल चेतन एकनात मेस्त्री कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण किया है। जिसके कारण वह यूट्यूब पर नकली नोट बनाने की विधि सींख कर नोट बनाने का गोरख धंधा शुरू किया था। इस घटना की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक गुन्हे बिक्रम मोहिते कर रहे हैं।
रिपोर्टर