कोटेदारों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी- रोहनिया आराजी लाइन क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित क्षेत्रीय विपरण कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर 11 बजे से ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन  के  प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी के नेतृत्व में वाराणसी जिले के सभी कोटेदारों ने  अपनी सात सूत्रीय बिभिन्न मांगो जैसे होम डिलीवरी  लागू करना, कोटेदारों को मानदेय ₹25000  महीना  तथा ₹200 प्रति कुंटल कमिशन तथा पूर्व का किराया बकाया धारा 3/7 स्थगित करने, दुकानों से ग्राम पंचायत का वर्चस्व  व अधिकार खत्म करना  जिससे ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों द्वारा शोषण ना हो इत्यादि मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से गिरीश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, राजकमल गुप्ता, छोटेलाल यादव, अरुण जायसवाल, संजय पांडेय, शिव शंकर ,राजकुमार केसरी, रमेश चंद्र गुप्ता, गुलाब मौर्य, शंभू नाथ राय, अजय जायसवाल महानगर उपाध्यक्ष, मदन यादव महानगर अध्यक्ष ,रमेश जायसवाल जिला उपाध्यक्ष ,मुंशीराम सुमन, हरी नारायण त्रिपाठी, करुणापति  उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट