जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

कौशाम्बी ।। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति बाल विवाह टॉस्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा बालश्रम को रोकने हेतु किये गये कार्यां की समीक्षा के दौरान सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि संबंधित उपजिलाधिकारियों से संपर्क कर ईट के भट्ठों आदि स्थानों पर छापामार कर कार्यवाही की जाय उन्होने जनपद में गठित बाल कल्याण समिति के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सभी तहसीलों एंव विकास खण्डों में चाइल्ड हेल्प लाइन संबंधित होर्डिंग लगवाया जाय व सभी स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर अंकित करवाया जाय। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान लंबित वादों का निस्तारण तेजी से किये जाने के निर्देश दिये उन्होने वन स्टॉप सेन्टर के कार्यां की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन वन स्टॉप सेन्टर के कार्य में प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट