लखीमपुर खीरी की घटना से गुस्साए किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित उप जिलाधिकारी चायल को सौपा ज्ञापन

कौशांबी ।। कौशाम्बी में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के साथ घटना से क्षुब्ध होकर कौशाम्बी के चायल तहसील में महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रिया त्रिपाठी के के अगुवाई में जनपद के  किसान यूनियन के  पदाधिकारी सहित सैकड़ों  कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जम कर सरकार विरोधी नारे लगाते महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष प्रिया त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना हमारा अधिकार है विरोध प्रदर्शन हर सरकार में होता रहा है शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों को जिस तरह से भाजपा नेता के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे कुचला है वह निंदनीय है मौजूदा सरकार किसानों और मजदूरों की आवाज को दबाना चाहती है हम इस कृत्य की न्यायिक जांच की मांग करते हैं तथा मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि और घर में एक नौकरी देने की मांग करते हैं वहीं भारतीय किसान मजदूर यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांण्डे का कहना है कि अगर सरकार द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो पूरे भारत में किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट