अर्का फिटर की चरमराई विद्युत व्यवस्था नगरवासी हलाकान

कौशाम्बी ।। अर्का विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता अवैध वसूली और दलालों के बढ़ावा देने के चलते अर्का फिटर के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है जिसका खामियाजा ग्राम वासी भुगत रहे हैं चौपट विद्युत व्यवस्था के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी तैनाती स्थल छोड़कर प्रतिदिन पिकनिक मनाने चले जाते हैं इतना ही नहीं अवर अभियंता उपखंड अधिकारी अपनी तैनाती स्थल छोड़कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते हैं जिससे विद्युत उपभोक्ता उनसे बात नहीं कर पाते हैं

अर्का फिटर की विद्युत तारे जर्जर हैं जो आए दिन फाल्ट होने के नाम पर टूट कर सड़कों पर गिरती हैं विद्युत तारों के बार बार गिरने से बड़े हादसा की संभावना नगर वासियों ने जताई है बीते एक सप्ताह से गाँव की विद्युत आपूर्ति से ग्राम परेशान है

दुर्गा पूजा दशहरा नवरात्रि का पर्व नजदीक होने के बाद भी गाँव की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया है जिले में जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी निवास कर आम जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग के अवर अभियंता उपखंड अधिकारी ड्यूटी छोड़कर फरार हो जाते हैं अभी तक अधिशासी अभियंता ने ड्यूटी छोड़कर फरार होने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करा कर कठोर कार्रवाई नहीं की है जिससे अर्का क्षेत्र के विद्युत अधिकारी बेलगाम है नगर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विद्युत जांच के नाम पर अधिकारियों ने एक सूत्रीय फार्मूला बना लिया है कि जांच के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कर अवैध धना दोहन कर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है गाँव के लोगों का कहना है कि अर्का पावर हाउस में दलालों की टीम हावी है और हर तरह के जायज नाजायज कार्यों को अधिकारियों के कराने के नाम पर दलाल ठेका लेते हैं और अधिकारी भी उन्हीं कार्यों को अधिक बारीयता देते हैं जिन कार्यों में उपभोक्ता दलालों के माध्यम से उनके पास पहुंचे हैं ग्राम वासियों ने सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दलालों और दलालों के गठजोड़ से चलने वाले अधिकारियों के कारनामों पर जांच कराते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट