सरकारी कार्य में बाधक बन रहे नशेबाज लोग

कौशाम्बी।। चायल तहसील क्षेत्र के हरदुआ गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा इंटरलाकिंग ईंट बिछवाकर गांव की कीचड़युक्त एवं गड्ढायुक्त सड़कों की हालत ठीक कराई जा रही है। हरदुआ गांव की सड़कों का विकास हो रहा है यह देखकर गांव के कुछ चुनिंदा लोग गांव की सड़कों का विकास हजम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए गांव के दबंग किस्म के नशेबाज लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान श्री पाल का आरोप है कि मेरे द्वारा गांव में बिछवाई गई इंटर लाकिंग सड़क को नशे में धुत होकर हरदुआ गांव के दारा सिंह, शिवकुमार, राज बहादुर सहित आदि लोगों ने सड़क की इंटर लाकिंग ईट को उखाड़ कर फेक दिए हैं। दोबारा इंटरलाकिंग ईंट बिछवाने पर मजदूरों को मारा - पीटा है। फिर से दोबारा निर्माण कार्य ना कराया जाए इसलिए घूम - घूम कर गाली - गलौज कर धमकी दे रहे हैं। नशेबाज लोगों से पीड़ित होकर ग्राम प्रधान श्री पाल ने चरवा थाना में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की मांग की है। चौबीस घंटा बीत जाने के बाद भी चरवा पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधक बन रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही नही की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट