बिना हैंडपंप रिबोर कराए उदाथू गढ़वा प्रधान ने निकाली खजाने से रकम

मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में अधिकारियों की साठगांठ से लम्बे समय से भ्रष्टाचार का बोलबाला

काजीपुर कौशाम्बी ।। मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत की सांठगांठ से सरकारी खजाने में लूट मची है विकास कार्यों में धांधली में ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं मौके पर बिना कार्य कराए सरकारी खजाने से रकम निकाली जा रही है इस विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में फर्जी विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन निकाल लेने का मामला लंबे समय से चल रहा है

मूरतगंज विकासखंड के उदाथु गढ़वा गांव में बिना हैंडपंप का रिबोर कराएं सरकारी खजाने से जिम्मेदारों ने बड़ी रकम निकाल ली है हैंडपंप रिबोर के नाम पर निकाली गई रकम में ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेटरी एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी की भूमिका सवालों के घेरे में है आल्हा अधिकारियों से शिकायत के बाद भी भ्रष्टाचारियों का बाल भी खड़ा नहीं हो सका है

मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है उदाथु गढ़वा गांव में फिर बिना कार्य कराए सरकारी खजाने से रकम निकल जाना आम बात हो गई है गांव के अजय यादव और सुरेंद्र प्रताप के घर के सामने लगे हैंडपंप के रिबोर के नाम पर  89 हजार 250 रुपया प्रधान निधि अकाउंट से निकाला गया है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कोई हैंडपंप रिबोर नही हुआ है हैंडपंप के नाम पर हेरा फेरी धोखाधड़ी कर सरकारी खजाने को लूटने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से की है लेकिन क्या भ्रष्टाचार में लिप्त खंड विकास अधिकारी मूरतगंज और एडीओ पंचायत मूरतगंज के कारनामे के चलते सरकारी खजाने लूटने वालों पर कार्रवाई हो पाएगी यह योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट