डिप्टी सीएम का आशाओं ने किया घेराव

आने वाले विधानसभा चुनाव में आशा व संगनी बहने भारतीय जनता पार्टी को हारने का करेगी कार्य

कौशाम्बी ।। सैकड़ों की तादात में आशा एवं आशा संगिनी बहनों ने अपने संगठन के माध्यम से केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार का नवीन बस स्टैंड मंझनपुर में घेराव कर आशा व आशा संगिनी बहनों ने अपनी मांगे पूरी करने को कहा घेराव कर रही आशाओं ने कहा कि समस्त कार्यों का भुगतान समय से किया जाए साथ ही साथ इनको न्यूनतम वेतन दिया जाए

आशा संघ ने डिप्टी सीएम से कहा कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्ज दिया जाए अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो आने वाले विधानसभा चुनाव में आशा व संगनी बहने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हारने का कार्य करेंगी आशा संघ की जिला महामंत्री ने सभी आशा व संगनी बहनों को इतने संख्या में उपस्थित होने को लेकर धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट