
भिवंडी के पत्रकारों की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार दौलत घरत को दी गयी श्रद्धांजलि
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2021
- 630 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के विभिन्न दैनिक अखबारो के प्रतिनिधि के रुप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार दौलत घरत का लंबी बीमारी के कारण 05 अक्टूबर को निधन हो गया था। बीमारी के दरमियान भी उन्होंने अपनी पत्रकारिता को जीवंत रखा और शहर तथा ग्रामीण परिसर के विभिन्न सामाजिक मुद्दे, अपराध की घटनाएं सहित शासन - प्रशासन का संदेश जन मानस तक पहुँचाया।
बतादें पत्रकार दौलत घरत टेंभीवली ग्राम पंचायत के उप सरपंच भी रह चुके हैं। शुरुआती दौर के अनेक समस्याओं से जूझते हुए उन्होंने भिवंडी शहर की पत्रकारिता में अपना एक अहम मुकाम हासिल किया था। शासन व प्रशासन कार्यालय सहित राजनीतिक दलों में उनकी अच्छी पैठ थी। जिसके कारण उनकी प्रशंसा सभी समाज के लोगों द्वारा की जाती थी। कोरोना काल के दरमियान अभी तक भिवंडी शहर ने तीन वरिष्ठ पत्रकार दैनिक सामना के प्रतिनिधि रतन कुमार तेजे, खबरें आज तक, यशोभूमि के प्रतिनिधि मुफ्जल हुसैन खान, तथा पुढारी, नवाकाल के प्रतिनिधि दौलत घरत को खोया है। जिसके कारण भिवंडी के पत्रकारिता जगत में बहुत बड़ा धक्का लगा है। आज शुक्रवार को शाम भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित पत्रकार कक्ष में पत्रकारों द्वारा दौलत घरत की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप पत्रकार संजय भोईर, बाबू राव करी, सिद्धार्थ कांबले,, संतोष चव्हाण, सूरजपाल यादव, राजेन्द्र काबडी, अनिल वर्मा, बी. के सिंह, आमिर आजमी, दानिश आजमी, शरद धुमाल, नितीन पडि़त, फारूक मेमन, मोनिष गायकवाड़, नरेश पाटिल , राजेन्द्र पाटिल, अभिजीत हिरे,दीपक देशमुख ,अयाज मोमिन, फहीम अंसारी, सोनू गुप्ता, सिद्धांत चक्रवर्ती आदि पत्रकार उपस्थित थे।
रिपोर्टर