नवोदय विद्यालय में आप भी करा सकते है बच्चों का आवेदन

भदोही ।। जनपद के नवोदय विद्यालय प्राचार्य सी0एम0सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, चयन प्रवेश परीक्षा सत्र-2022-23 के लिये कक्षा-6 में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुका है। उन्होने बताया कि जनपद में स्थित सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5वीं में अध्ययनरत हो वे विद्यार्थी कक्षा-6 में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी कक्षा-3, 4 एवं 5वीं में प्रत्येक वर्ष पूर्ण शिक्षा सत्र में उत्तीर्ण या अध्ययनरत होना चाहिए। यह भी बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2009 से 30.04.2013 दोना तिथियां सम्मिलित के बाद का नही होना चाहिए। कोई भी अभ्यर्थी किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा में दूसरी बार बैठने के लिए योग्य नही है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https:/ww.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/srnbhadohi/en/home/, https://cbseitms.nic.in/(x(1)s(0ogcvvgn3bgxhve4h1zihaw))/?AspxAutoDetectCookieSupport=1 आवेदन की अन्तिम तिथि 30.11.2021 है। सहयोग संपर्क नम्बर-6386796207, 6005265044, 8808755772, 8756561216 है।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट