कालेज से 25 किलोमीटर दूर के छात्र,छात्राएं छात्रावास के कर सकते है आवेदन

भदोही ।। जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद भदोही में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास( बालक), पटेल नगर ज्ञानपुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास( बालिका) के एन पी  जी परिसर ज्ञानपुर भदोही में संचालित है। छात्रावास की क्षमता 48-48 छात्र-छात्राओं की है। उक्त छात्रावासों में 70% अनुसूचित जाति एवं 30% पिछड़ी जाति एवं सामान्य जाति के जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र आवासीत किए जाएंगे। छात्रावासों में आवासी छात्र/ छात्राएं दिनांक 30 मई 2022 तक ही आवासीत होंगे। उसके बाद छात्रावास खाली करना होगा। छात्रावास में वे ही  छात्र आवासीत होंगे जिनके घर की दूरी विद्यालय से 25 किलोमीटर से अधिक होगी। जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत उक्त वर्ग के छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/ छात्रा आवेदन पत्र छात्रावास कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक- 30 अक्टूबर 2021 तक अनिवार्य रूप से छात्रावास कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विद्यालय में प्रवेश रसीद की छायाप्रति एवं विद्यालय से घर की दूरी का प्रमाण पत्र अनिवार्य एवं शैक्षिक योग्यता की प्रमाणित छायाप्रति जमा करें।




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट