विकास के नाम पर ग्रामीणों को झूठ बोलकर मांगते हैं वोट पाच साल बाद भी नहीं पूरे होते वादे

कौशांबी ।। सरकार जहां विकास के बड़े-बड़े दावा करती है वही उनका सारा विकास कार्य कागजों में सिमटा हुआ दिखाई पड़ रहा है क्योंकि यूपी के राजधानी से विकास कार्य चलकर जनपद तक तो पहुंचाता है किंतु जिले के दफ्तरों में सिमट कर रह जाता है इससे अस्पष्ट जाहिर होता है सरकार विकास कराना चाहती है किंतु अपने अधिकारियों के ऊपर नजर नहीं बना पा रही है जिससे छवि सरकार की धूमिल हो रही है इसलिए जमीनी हकीकत में विकास के नाम पर प्रदेश के जनता के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहे आला जिले के आला अधिकारी वही ग्रामीण परेशान आम रास्ते के लिए परेशान चायल विधानसभा 253 के ग्राम पंचायत खपरा खन्देवरा के नेवादा ब्लाक के खन्देवरा का है मामला
मेन रोड से लेकर गाव के अनदर आने और जाने का आम रास्ता प्रशासनिक अधिकारियों को करवा चुके कई बार अवगत सत्ता के नुमाइंदे वोटों के समय वादे तो बड़े-बड़े करते हैं लेकिन आज तक गांव की सुध तक नहीं ले रहे हैं
फिर कहते हैं विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है
ग्रामीण जिम्मेदारों से जवाब मांग रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट