करंट की चपेट में आने से भैस की मौत

सुरियावां ।। सुरियावां थाना क्षेत्र के भिखारी रामपुर गांव में सूर्य बली यादव की भैंस खंभे  में लगे  तार से स्पर्श करने से उसकी मौत हो गई गांव वालों ने बताया कि इस खंभे में लगे स्टे में करंट बराबर आता है आदमी तो नहीं छूते हैं लेकिन बेजुबान जानवर क्या जाने सूर्य बली की भैंस नहीं इससे पहले गांव की 3 भैस और मर चुकी है विद्युत विभाग को गांव वालों ने कई बार बताया कमी में लगाई स्टेटस में करंट आता है फिर भी विद्युत विभाग के कान में जूं तक नहीं देखता। लोग बताते हैं कि भैंस की क़ीमत लगभग र 60,000/-रुपये के आसपास रहीं होगी।

ज्ञात हो कि सूर्य बली यादव भैंस रख कर अपनी जीविकोपार्जन करता था भैंस के मरने से उसके परिवार में मातम छा गया परिवार के लोग काफी दुखी थे। सूर्यबली  यादव ने बताया कि भैस को सुबह चलाने के लिए छोड़ा था लगभग 8:30 बजे खम्भे में लगे स्टे तार में सींग रगड़ने के कारण इसी में चिपक गई पुलिस 112 को सूचना दे दी गयी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट