युवा सपा नेता के भाई का मनाया गया जन्मदिन

सुरियावां ।। जनपद के चर्चित लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अजित यादव पप्पी के छोटे भाई राहुल यादव का जन्मदिन अजित यादव पप्पी के कार्यालय पर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जन्म दिन के शुभ अवसर पर भदोही  क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर दिखी युवाओ ने केक कटवाकर व लड्डू बितरण कर,  जन्मदिन मनाया तथा सभी युवा साथियो ने दीर्घ आयु की कामना की। जन्मदिन के दिन सुबह से उत्साहित युवाओ ने जमकर शुभकामनाओ सहित बधाईया देना शुरू किया वही युवाओ ने राहुल के आवास पर भी जन्म दिन के शुभ अवसर पर पहुँच कर बधाई दी  सर्वेश यादव  ,युवा नेता राहुल यादव जो कि अब्बू आजमी  प्रदेश अध्यक्ष सपा महाराष्ट्र के बहुत ही करीबी है वो भी अपनी युवा साथियो को लेकर पहुँचे जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाओ सहित बधाईया दी। काफी तादात में जन्म दिन के शुभ अवसर पर सीमांत यादव,पवन पाल, नितिन पाल,रंजीत वर्मा,धर्मेंद्र यादव, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट