
राजगढ़ के तलेन में जगह जगह दिख रही नवरात्रि की धूम
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 12, 2021
- 692 views
तलेन ।। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। गाँव गाँव में चोक चौराहो पर मां जगजननी माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है। नगर के गांधी चौक स्तिथि चामुंडा माता मंदिर,नगर परिषद स्थित लाला माता मंदिर, हनुमान पुरा स्थित काली माता मंदिर, व फुल माता मंदिर पर भक्त गण दर्शन करने पहुंच रहे हैं । वही नगर के ऋँगार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा व संजय कॉलोनी में मां चिंतापूर्णी कला मंडल द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है जहां प्रतिदिन गरबा ,व प्रसाद,खिचड़ी का वितरण हो रहा है। वही नगर के सद्गुरु आश्रम पर नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।
रिपोर्टर