पतरही बाजार में पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने बजरंग किसान सेवा केंद्र का किया उद्घाटन
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Oct 13, 2021
- 359 views
जौनपुर ॥ स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही बाजार में बहिरी मोड़ त्रिमुहानी पर जय बजरंग किसान सेवा केंद्र का समाजवादी पार्टी केराकत के पूर्व विधायक गुलाबचन्द सरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आशीष यादव ग्राम प्रधान कोपा चंद्रकेश जायसवाल अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु विपिन यादव मुकेश सिंह गेंदी सुशील सिंह बबलू यादव कमलेश यादव पप्पू मिथिलेश यादव प्रदीप यादव राजबली यादव आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे
रिपोर्टर