परिवारिक कलह ने विवाहिता की ली जान

दो नवजात बच्चे अपनी माँ का कर रहे हैं इंतजार 

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर)।। पति एवं परिवार की कलह झेल रही है विवाहिता को प्राण गंवाकर किमत चुकानी पड रही है। विवाहिता के दो नबालिक बच्चे अपने माँ के आने का इंतजार कर रहे हैं। अपने एक मात्र पुत्री की शादी पिता रामू सिंह ने धूमधाम से की थी। अपने पुत्री के शव देखकर माता पिता छाती पिट पिट कर रो रहे थे।धरौली गाँव में पैदा हुई 32 वर्षिय ज्योति कुमारी की शादी बाजे गाजे के साथ 2008 में  संजय सिंह फुटीया चंदौली किया गया था। शादी के कुछ दिन बाद ज्योति कुमारी के साथ पति ससुर सास एवं देवर  ने मारपीट एवं प्रताड़ित करने लगे। अत्याचार सहने के बाद भी विवाहिता ने ससुराल में किसी तरह जीवन की नैया खेय रही थी। इसी बीच ज्योति कुमारी को एक पुत्र एक पुत्री जन्म हुई। दो साल पहले विवाहिता ज्योति कुमारी को ससुराल वालों ने मारकर घर से निकाल दिया गया। ज्योति कुमारी के बड़े पुत्र अंश कुमार को ससुराल वालों ने अपने यहाँ रख लिया। ज्योति कुमारी ने भागकर अपने पिता के पास धरौली गाँव आ गई। पिछले दो साल से अधिक दिनों से ज्योति कुमारी पुत्री अंशिका कुमारी को लेकर अपने पिता रामू सिंह के यहाँ जीवन बिता रही थी। जीवन यापन के लिए रोजगार के लिए दो महीने पहले चंदौली में रहकर ब्यूटी पार्लर सीख रही थी। मंगलवार सांय 4 बजे कुछ लोगों ने चंदौली बाजार से बुलरो में उठाकर ज्योति कुमारी की हत्या कर शव गोंई के सामने बिहार में फेंक दिया।समय साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली की गोंई गाँव के सामने महिला की शव पडी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को खबर दे दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा के पिता रामू सिंह को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा पिता रामू सिंह के बयान पर मृतक के पति संजय सिंह ससुर रंग बहादुर सिंह देवर सुमित सिंह एवं सास गुलवास देवी पर भा वि द धारा 302- 304 B- 201-34 मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर विवाहिता के साथ न्याय किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट