बेघर दो मजदूरों में सोने के लिए हुए झगड़े में साथी मजदूर की कर दी हत्या

भिवंडी ।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में पावरलूम कारखाने व गोदाम क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं जो सुबह से लेकर शाम तक कारखानों व गोदामों में दिहाडी मजदूरी करते है और रात में सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर बिस्तर लगाकर सो जाते है। ऐसे ही दो मजदूरों में सोने के लिए हुए विवाद में एक मजदूर ने दूसरे साथी मजदूर को चाकू से हमला कर  हत्या कर देने की घटना पदमानगर, श्रीरंग नगर में घटित हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद शांतिप्रसाद बर्मा (32) और राजू सहाजराम रामदास चौहान दोनों प्रवासी मजदूर पावरलूम कारखानों में दिहाडी मजदूरी करते है और घर नहीं होने के कारण रात में सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर सो जाते थे। किन्तु कल की रात दोनों में सोने के जगह के लिए झगड़ा हुआ। जिसके कारण राजू उर्फ सहाजराम रामदास चौहान ने मन में दुश्मनी में पालकर रखा हुआ था। आज दोपहर उसने राजेन्द्र प्रसाद शांतिप्रसाद बर्मा पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे अपने दल बल के साथ पहुँच कर आरोपी राजू चौहान को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया‌। वही पर राजू चौहान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसे न्यायालय में हाजिर करने की प्रकिया शुरू है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट