नेटवर्किंग समस्या से जूझ रही कौशाम्बी पब्लिक

कैशाम्बी ।। जिले में कई कंपनियों ने अपना नेटवर्किंग टावर लगा रखे है।फिर भी पब्लिक परेशान है।कही बैंक का सर्वर डाउन है।कही टिकट के लिये लंबी लाइन लगी है पर सर्वर नही है।कही सर्वर के कारण जरूरी काम नही होता है।लोग मोबाईल लिये छत पर घूमते हुए हाथ आसमान की तरफ किये नेटवर्क बुलाते हुए नजर आते है।
       

आखिर क्या कारण है कि लोगो को नेटवर्किंग समस्या से जूझना पड़ रहा है।कही इसके पीछे कंपनी के कर्मचारियों का तो नहो।कौशाम्बी जिले के तराई और देहात एरिया में तो नेटवर्किंग की बात करना जैसे अपने मुंह मे तमाचा मारना है।थक गए लोग सिम बदलते बदलते लेकिन टावर नही आया है।यहाँ तक जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्रो में जहाँ डीजल का प्रयोग होता है वहाँ के ऑपरेटर डीजल बेच लेते है।
              

आखिर क्यों नही सुधर रही है नेटवपर्किंग कि समस्या।क्यों करते है कर्मचारी मनमानी।पब्लिक का पैसा को ब्यर्थ करने का क्या हक है इन नेटवर्किंग कंपनियों को।क्या इनमे भ्रष्टता कूट कूट कर भरी हुई है या फिर-------।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट